Details and nature of preparations have not been revealed yet.
Source : https://www.ndtv.com/world-news/us-president-joe-biden-to-celebrate-diwali-at-white-house-3404107
Source : https://www.ndtv.com/world-news/us-president-joe-biden-to-celebrate-diwali-at-white-house-3404107
The White House will celebrate Diwali this year with US President Joe Biden, a spokesperson said.
US President Joe Biden has plans to celebrate Diwali at the White House this year, his spokesperson said.
Details and the nature of preparations have not been revealed yet.
“Yes, he has plans to celebrate Diwali just like he did last year,” White House Press Secretary Karen Jean-Pierre told reporters at her daily news conference here.
“We don’t have a date to share with you at this time but it is an event that he thinks is very important as he sees a partnership with India as well as Indian Americans here in this country,” Jean-Pierre said in response to a question.
Meanwhile, Maryland Governor Lawrence Hogan has declared October as Hindu Heritage Month.
Beginning with the Bush Administration, Diwali is being celebrated at the White House every year.
Source : https://www.outlookindia.com/international/us-president-plans-to-celebrate-diwali-at-the-white-house-news-227688
Joe Biden Diwali: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल से ही व्हाइट हाउस में हर साल दीपावली मनाई जाती है
डीएनए हिंदीः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) इस साल भी व्हाइट हाउस (white house) में दिवाली (Diwali) मनाएंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां पियरे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी दीपावली मनाने की योजना है. अभी हमारे पास यह जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यह आयोजन किस तारीख को किया जाएगा, लेकिन वह (बाइडन) इस कार्यक्रम को इस देश के भारतीय-अमेरिकियों और भारत के साथ साझेदारी जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं.
अक्टूबर को घोषित किया हिंदू विरासत माह
मैरीलैंड के गवर्नर लॉरेंस होगान ने अक्टूबर को हिंदू विरासत माह घोषित किया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल से ही व्हाइट हाउस में हर साल दीपावली मनाई जाती है.
पिछले साल भी मनाई थी दिवाली
जो बाइडेन ने पिछले साल भी व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ”दिवाली की रोशनी हमें अंधकार से ज्ञान और सच्चाई, विभाजन से एकता, निराशा से आशा की याद दिलाती है. अमेरिका और दुनिया भर के हिंदुओं, सिखों, जैनियों और बौद्धों को दिवाली की शुभकामनाएं.” बाइडन ने अपनी पत्नी जिल बाइडन के साथ व्हाइट हाउस में एक दीया जलाते हुए अपनी तस्वीर साझा की थी. इनके अलावा ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.
Source : https://www.dnaindia.com/hindi/world/news-america-president-joe-biden-celebrate-diwali-white-house-year-4054613
अमेरिका : पहली बार अमेरिका के 100 से ज्यादा शहरों में दशहरा मनाया जा रहा है। जैसे-जैसे भारतीयों की आबादी दुनिया के दूसरे देशों में बढ़ रही है, भारतीय उत्सव भी वहां धूमधाम से मनाए जाने लगे हैं। अमेरिका के लगभग हर बड़े शहर में रामलीला का आयोजन हो रहा है। पहले भारत से रावण के पुतलों का आयात किया जाता था, लेकिन अब अमेरिका में भी पुतलों को बनाया जा रहा है।
अमेरिका के लगभग आधे राज्यों और 40 शहरों ने अक्टूबर को हिंदू विरासत माह घोषित किया। इस बार नवरात्र, दशहरा, दुर्गापूजा और दिवाली जैसे महत्वपूर्ण पर्व इसी महीने में पड़ रहे हैं। अमेरिका में रह रहे हिंदुओं के वहां के विकास में योगदान को देखते हुए कई राज्यों ने यह फैसला लिया है।
इंडो-एशियन फेस्टिवल ग्रुप की चेयरपर्सन चंचल गुप्ता कहती हैं, अमेरिका में जन्मे हमारे बच्चे नहीं जानते कि राम और सीता कौन थे। हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना चाहते हैं। इसलिए अपने त्योहार आयोजित कर रहे हैं। अमेरिका में भारतीय त्योहार बड़े स्तर पर मनाए जाने लगे हैं। राज्य और शहर की सरकारें इन्हें फंड करने लगी हैं।
रामलीला के लिए रंगमंच की सामग्री तो अमेरिका में ही तैयार होती है, लेकिन वेशभूषा भारत से लाई जाती है। रामलीला को कोरियोग्राफ करने वाली वर्षा नायक कहती हैं, हर साल रामलीला के दर्शक बढ़ते जा रहे हैं। लोग घंटों का सफर तय करके लीला देखने आते हैं। इसलिए तैयारी भी उसी हिसाब से करनी पड़ती है।
पहली बार अमेरिका के 100 से ज्यादा शहरों में दशहरा मनाया जा रहा है। जैसे-जैसे भारतीयों की आबादी दुनिया के दूसरे देशों में बढ़ रही है, भारतीय उत्सव भी वहां धूमधाम से मनाए जाने लगे हैं। अमेरिका के लगभग हर बड़े शहर में रामलीला का आयोजन हो रहा है। पहले भारत से रावण के पुतलों का आयात किया जाता था, लेकिन अब अमेरिका में भी पुतलों को बनाया जा रहा है।
40 शहरों ने अक्टूबर को हिंदू विरासत माह किया घोषित
अमेरिका के लगभग आधे राज्यों और 40 शहरों ने अक्टूबर को हिंदू विरासत माह घोषित किया। इस बार नवरात्र, दशहरा, दुर्गापूजा और दिवाली जैसे महत्वपूर्ण पर्व इसी महीने में पड़ रहे हैं। अमेरिका में रह रहे हिंदुओं के वहां के विकास में योगदान को देखते हुए कई राज्यों ने यह फैसला लिया है।
आने वाली पीढ़ी को राम-सीता के बारे में बताया जा रहा
इंडो-एशियन फेस्टिवल ग्रुप की चेयरपर्सन चंचल गुप्ता कहती हैं, अमेरिका में जन्मे हमारे बच्चे नहीं जानते कि राम और सीता कौन थे। हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना चाहते हैं। इसलिए अपने त्योहार आयोजित कर रहे हैं। अमेरिका में भारतीय त्योहार बड़े स्तर पर मनाए जाने लगे हैं। राज्य और शहर की सरकारें इन्हें फंड करने लगी हैं।
सरकार कर रही हैं फंडिग
कई कंपनियां भी इन त्योहारों को स्पॉन्सर कर रही हैं। न्यू जर्सी दशहरा को राज्य सरकार का संस्कृति विभाग वित्तीय मदद करता है। न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, हॉलीडेइन व आईसीआईसीआई बैंक भी आर्थिक मदद दे रही हैं। टेक्सास, ओहियो, न्यू जर्सी, पेंसिल्वेनिया जैसे शहर और राज्य भी दशहरा आयोजन को आर्थिक सहायता कर रहे हैं। न्यू जर्सी में मनाया जाने वाला दशहरा देश में सबसे बड़ा होता है।
यहां अमेरिकी भारतीयों की सबसे बड़ी आबादी रहती है। इस बार पपायनी पार्क में 1 अक्टूबर को इस दशहरे का आयोजन 1 बजे से रात 8 बजे तक किया गया। यहां रामलीला के साथ दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। यहां दिल्ली की तर्ज पर मीना बाजार लगा।
रावण के 6 पुतले बनाए गए
दशहरे का आयोजन 8 अक्टूबर को न्यू जर्सी और 9 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में होगा। अमेरिका में रावण के पुतले बनाने वाले कलाकार कृष्णा सिंघल कहते हैं, इस बार में मैंने रावण के 6 पुतले बनाए। इससे पहले तक सिर्फ 1 बनाता था।
8 महीने पहले से होती है रामलीला की तैयारी
रामलीला के लिए रंगमंच की सामग्री तो अमेरिका में ही तैयार होती है, लेकिन वेशभूषा भारत से लाई जाती है। रामलीला को कोरियोग्राफ करने वाली वर्षा नायक कहती हैं, हर साल रामलीला के दर्शक बढ़ते जा रहे हैं। लोग घंटों का सफर तय करके लीला देखने आते हैं। इसलिए तैयारी भी उसी हिसाब से करनी पड़ती है। हफ्तों-हफ्तों रिहर्सल चलती है। कई बार भारत आना-जाना होता है। इसलिए 8 महीने पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है।
Source : https://www.bhaskar.com/international/news/for-the-first-time-in-more-than-100-cities-of-america-dussehra-is-being-celebrated-130389398.html